'सुरों की मल्ल्किा' और करोड़ों दिलों पर राज करने वाली यानि महान गायिका लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया। पिछले रविवार उनके निधन से सारा देश गमगीन नजर आया। स्वर कोकिला के अंतिम संस्कार पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जगत से कई सितारे उन्हें अलविदा कहने पहुंचे। वहीं 7 फरवरी को लता दीदी के भतीजे आदिनाथ उनकी अस्थियां लेने शिवाजी पार्क पहुंचे थे। यहां पूरे विधि विधान के बाद लता मंगेशकर की अस्थियों को 3 कलश में रखकर आदिनाथ का सौंप दिया गया। वहीं अब (10 फरवरी को) उनका पूरा परिवार लता मंगेशकर की अस्थियों के विसर्जन के लिए नाशिक पहुंच गया है। दिवंगत गायिका का अस्थि विसर्जन नाशिक के रामकुंड में किया जाएगा।
#Latamangeshkar #Ashesimmersion